बीजेपी विधायक ने CM योगी को ‘कुंवारा’ तो मंत्रियों को बताया ‘आवारा’

0 269

बलिया–यूपी के बलिया में बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने अपनी ही पार्टी भाजपा को दुर्बल बताते हुए कह दिया कि गुजरात के गांधी नगर की तरह बलिया का विकास नही हुआ तो मैं मानूंगा की भाजपा का भी हमलोग का भी शासन दुर्बल है।

वही अपने विवादित बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले विधायक सुरेन्द्र सिंह ने मंच से ही बोलते हुए अपनी ही सरकार के मुख्यमंत्री योगी को और योगी सरकार के मंत्रियों को कुँवारा और आवारा मंत्री बता दिया। बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि ऐसा संयोग जुटा है कि प्रदेश के सन्यासी मुख्यमंत्री है वो भी कुँवारा, संसदीय कार्यमंत्री वो भी कुँवारा, संसदीय राजमंत्री वो भी कुँवारा । बलिया में एक कुँवारा मंत्री एक आवारा मंत्री अब संभालना इन्ही लोगो को है ।

Related News
1 of 639

दरअसल बलिया रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल के दोनों मंत्रियों उपेंद्र तिवारी और आनंद स्वरूप शुक्ला की मौजूदगी में मंच से ये बाते बोल रहे थे और यह बातें तब बोल रहे थे जब बलिया के विकास की तुलना गुजरात के गांधी नगर से कर रहे थे ।

(रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी, बलिया)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...