नतीजों से पहले नीतीश कुमार ने PM मोदी से की मुलाकात, इस मीटिंग के क्या हैं मायने?

199

4 जून को आने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले देश की राजधानी दिल्ली में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। दिल्ली दौरे पर आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकारी आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर दोनों नेताओं के बीच 35 मिनट से ज्यादा देर तक बातचीत हुई।

इस मीटिंग के क्या हैं मायने ?

बताया जा रहा है कि मुलाकात में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पीएम मोदी को राज्य में हुए लोकसभा चुनाव के संभावित नतीजों की जानकारी दी है। पीएम मोदी के साथ नीतीश कुमार की यह मुलाकात 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद हुए घटनाक्रम को देखते हुए काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि खुद नीतीश कुमार इस बार 2019 का इतिहास नहीं दोहराना चाहते हैं।

2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन का हिस्सा होने और बड़ी जीत हासिल करने के बावजूद नीतीश कुमार केंद्र में मंत्रिमंडल के गठन को लेकर नाराज थे। बीजेपी और जेडीयू दोनों ही इस बार 2019 वाला प्रकरण दोहराने से बचना चाहती हैं। इसलिए माना जा रहा है कि इस शीर्ष स्तरीय बैठक के दौरान बिहार और देश के राजनीतिक हालात, एग्जिट पोल के अनुमान और मंगलवार को आने वाले चुनाव नतीजों के साथ ही एनडीए गठबंधन में नीतीश कुमार की भावी भूमिका पर भी चर्चा हुई।

Related News
1 of 617

अमित शाह करी मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब नीतीश कुमार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करनी है। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम करीब 4 बजे नीतीश कुमार अमित शाह से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में मंगलवार को आने वाले चुनाव नतीजों के साथ ही बिहार के राजनीतिक हालात और केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार बनने वाली सरकार के मंत्रिमंडल में जेडीयू की भागीदारी पर भी चर्चा हो सकती है।

ये भी पढ़ेंः- फिर सुलग उठा नंदीग्राम ! चुनाव से पहले TMC-BJP वर्कर भिड़े, महिला कार्यकर्ता की मौत के बाद बढ़ा तनाव

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...