सीएम हेल्पलाइन बना मजाक, किया जा रहा है फर्जी निस्तारण, ऑडियो वायरल

0 10

फर्रुखाबाद–योगी सरकार में फरियादी को न्याय पाने के लिए अधिकारीयों के कार्यालयों के चक्कर ना काटना पड़े| इसके लिए आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, पीजी पोर्टल, आनलाइन, आदि के माध्यम से फरियादी की शिकायतों का निस्तारण करने की व्यवस्था की गयी है| 

बीते कुछ दिन पूर्व ही सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीएम हेल्पलाइन को और अधिक प्रभावी बनाया और उस पर शिकायत करने वाले शिकायत कर्ता को 24 घंटे के भीतर न्याय दिलाने का नियम तय किया|  लेकिन सीएम साहब यह भूल गये की उनके ही अफसर उनके ड्रीम प्रोजेक्ट को डैमेज करने के लिए काफी है| 

Related News
1 of 1,456

 दरअसल विकास खंड कमालगंज के ग्राम दान मंडी निवासी सचिन कुमार ने बीते दिनों सीएम हेल्पलाइन 1076 पर शिकायत दर्ज करायी की उनके गाँव में सरकार ने जो शौचालय दिये है उन्हें मानक के अनुरूप नही बताया गया| शौचालयों में सेम ईंट का प्रयोग गया और अपात्रो को शौचालय देकर पात्रों को ठेंगा दिखाया गया| सीएम हेल्प लाइन से शिकायत को सम्बन्धित विकास खंड कमालगंज के एडीओ पंचायत सुरेश पाल के पास ट्रांसफर कर दिया गया| शिकायत के बाद एडीओ पंचायत गाँव में जाँच करने तक नही गये| बीते दिनों सचिन कुमार के पास मैसेज आया की उनकी शिकायत का निस्तारण हो गया है| शिकायत कर्ता सचिन कुमार ने जब एडीओ पंचायत के मोबाइल नम्बर पर फोन किया और कहा कि वह तो गाँव में आये ही नही और उन्होंने शिकायत का निस्तारण कैसे कर दिया|

जाँच अधिकारी एडीओ पंचायत ने कहा निस्तारण सीएम हेल्प लाइन का होगा और एक दिन भी शिकायत नही रुकेगी| उन्होंने अपने कार्यालय में बैठकर ही शिकायत का निस्तारण कर रिपोर्ट भेज दी| जब शिकायत कर्ता ने कहा की शिकायत पर फर्जी जाँच रिपोर्ट क्यों लगा दी| तो उन्होंने कहा कि दोबारा शिकायत करों हम क्या करें| शिकायत करता ने ने फिर कहा की पूर्व में भी वह 6 शिकायतें कर चुके है यह सातवीं शिकायत है|इसका भी फर्जी कार्यालय में बैठकर निस्तारण कर दिया गया|

इस पर जाँच अधिकारी एडीओ पंचायत सुरेश पाल फोन पर ही उखड़ गये और उन्होंने कहा यही होगा| अब आयेगें जाँच करने| फ़िलहाल शिकायत कर्ता ने जाँच अधिकारी से हुई वार्ता का ऑडियो वायरल कर दिया| जिससे हडकंप मचा है| हुआ कुछ भी लेकिन यह एक सबूत काफी है यह बतानें के लिए की सीएम के सपनों की उड़ान के पर किस तरह से उनके ही अफसर कतर कर उन्हें फर्जी रिपोर्ट भेज कर गुमराह कर रहे है| इस मामले में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि यह प्रकरण अभी संज्ञान में आया है| यदि शिकायत की फर्जी रिपोर्ट भेजी गयी है तो जाँच करायी जायेगी दोषी पाए जाने पर कार्यवाही होगी|

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...