CM केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी, होगा कोरोना टेस्‍ट

केजरीवाल ने सभी मीटिंग की कैंसिल, खुद को किया आइसोलेट ..

0 153

राजधानी दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल अचानक तबीयत बिगड़ गई है. सीएम केजरीवाल को बुखार और गले में खराश के बाद उनका कल कोरोना का टेस्‍ट करवाया जाएगा.

CM योगी के इन कार्यों का मुरीद हुआ पाकिस्तान…

मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम केजरीवाल को रविवार से ही हल्‍के बुखार की शिकायत है. इस वजह से उन्‍होंने दोपहर में होने वाली मीटिंग भी कैंसिल कर दी थी. इसके अलावा उन्‍होंने खुद को आइसोलेट भी कर लिया है.

दरअसल सीएम केजरीवाल रोज दोपहर में दिल्ली में कोरोना मामले को लेकर खुद मीडिया से बात करते रहे हैं. लेकिन बीते दिनों बुखार और गले में खराश की शिकायत के बाद आज उन्होंने दोपहर में होने वाली मीटिंग से खुद को अलग कर लिया है. दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच खुद मुख्यमंत्री की तबीयत खराब होने की खबर से दिल्ली सरकार और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है. इस बीच सीएम केजरीवाल की सेहत को लेकर सतर्कता बरती जा रही है.

Related News
1 of 1,066
28936 तक पहुंचा आंकड़ा…

गौरतलब है कि दिल्‍ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दिल्‍ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 28936 तक पहुंच गया है. जबकि 17125 एक्टिव मरीज हैं, जिनका विभिन्‍न अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है. जबकि अब तक कुल 10999 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.

ये भी पढ़ें..भारत सरकार ने दिल्ली-NCR में आवागमन के लिए बनाई खास रणनीति

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...