येदियुरप्पा के CM बनने पर भड़के कुमारस्वामी ने उठाई राज्यपाल पर ऊँगली
बेंगलुरु– सियासी उठापटक के बाद आख़िरकार बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। वो प्रदेश के तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं। लेकिन बीएस येदियुरप्पा के कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद सियासत और भी गरमा गई है।
एक तरफ कांग्रेस ने शपथ ग्रहण के विरोध में धरना शुरू कर दिया है तो जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने भी बीजेपी पर हमला बोला है और लोकतंत्र को बर्बाद करने का आरोप लगाया है।एचडी कुमारस्वामी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि हमारा प्लान विधायकों को बचाना है। बीजेपी और उनके मंत्री विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं और लोगों को केंद्र सरकार के रवैये के बारे में मालूम होना चाहिए। बीजेपी के पास बहुमत नहीं है। कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि गवर्नर ने ये कैसा बर्ताव किया है? गवर्नर ने अपने पद का दुरुपयोग किया है।
कुमारस्वामी ने कहा कि वो अपने पिता एचडी देवेगौड़ा से बात करेंगे कि वो आगे आकर नेतृत्व करें और सभी विपक्षी दलों से बात करें, वो ये देश को दिखाएं कि किस प्रकार बीजेपी लोकतंत्र को बर्बाद कर रही है।