राजस्व अधिकारियों से तंग बुजुर्ग ने कलेक्ट्रेट की छत पर चढ़ किया आत्मदाह का प्रयास

0 31

प्रतापगढ–प्रतापगढ में जमीनी विवादों में न्याय पाना कितना मुश्किल भरा है। इसका अंदाजा जिले की एक घटना से साफ़ लगाया जा सकता है। जइला कचहरी में कलेक्ट्रेट की छत पर चढ़कर अधेड़ हरिश्चंद्र ने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा कर आत्मदाह का प्रयास किया। 

Related News
1 of 1,456

रास्ता बंद होने और राजस्व अधिकारियों से तंग बुजुर्ग ने शरीर पर केरोसीन छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया। कलेक्ट्रर परिसर के छत पर चढ़कर घण्टो हाई प्रोफाइल ड्रामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मसक्कत के बाद हरिश्चन्द्र को कलेक्ट्रेट भवन की छत से उतारा। सीओ पूछताछ में जुटे। हरिश्चन्द्र नगर कोतवाली के रामपुर गांव के रहने वाला है । बता दे कि जमीनी विवाद में तमाम हत्याए हो चुकी है। बावजूद इसके राजस्व महकमा सुधरने का नाम नही ले रहा है। 

बता दे कि बीते चौदह नवम्बर को जहा अंतू कोतवाली इलाके के गड़वारा पुलिस चौकी के पास जमीनी विवाद में दिनदहाड़े दम्पत्ति की हत्या कर दी गई थी तो वही बाघराय कोतवाली के भिटारा में रास्ते के विवाद में दिनदहाड़े उसी दिन चाचा भतीजे को गोलियों से भून दिया गया था। लेकिन राजस्व कर्मियो के खिलाफ अब तक कोई कार्यवाई नही की गई। 

(रिपोर्ट – मनोज त्रिपाठी , प्रतापगढ़ )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...