मुंबई एयरपोर्ट का मुख्य रनवे बंद, कई उड़ानें रद्द

0 12

मुंबई– मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट के मुख्य रनवे के 6 घंटे के लिए बंद होने के चलते उड़ान सेवाओं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं और 225 फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा है। इसके अलावा तमाम फ्लाइट्स को रिशेड्यूल भी किया गया है।

Related News
1 of 1,062

मॉनसून से पहले मेंटनेंस के काम के लिए मेन रनवे को बंद किया गया है। मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने मुख्य रनवे के सोमवार और मंगलवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहने की घोषणा की है।

इसके चलते जेट एयरवेट, इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट, गोएयर और विस्तारा एयरलाइंस की 225 के करीब उड़ानों को रद्द करना पड़ा है। यह एयरपोर्ट जेट एयरवेज का मुख्य बेस है और उसकी यहां से कई उड़ानें हर दिन रहती हैं। इसके अलावा सस्ती उड़ानों के लिए जानी जाने वाली गोएयर के ऑपरेशंस का भी यह एयरपोर्ट बेस है। जेट एयरवेज ने 54 घरेलू उड़ानों समेत 70 फ्लाइट्स को कैंसल किया है, जबकि एयरइंडिया ने भी रनवे बंद रहने के चलते 34 उड़ानें रद्द की हैं। 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...