भारत बंद: हापुड़ में हिंसक झड़प के दौरान प्रदर्शनकारी ने दुकानदार को मारी गोली
न्यूज डेस्क — SC-ST एक्ट में सुप्रीम कोर्ट द्वारा किए गए बदलाव को लेकर देशभर में दलित संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है। इस बदलाव को लेकर सोमवार को हापुड जिले में प्रर्दशनकारी बेकाबू हो गए। वहीं उग्र प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज बसों समेत कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करते हुए उसे आग के हवाले कर दिया.
यही नहीं दुकान बंद करने के दौरान प्रदर्शनकारियों से एक दुकानदार की झड़प हो गई. जिससे प्रदर्शनकारियों ने दुकानदार को सिर में गोली मार दी. जिसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
बता दें कि घटना हापुड़ देहात इलाके के पक्केबाग की है. जिले में हालात बेकाबू हो चुके है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा. उन्होंने गाड़ियों में बैठी महिलाओं और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की. वहीं इस हिंसक प्रदर्शन के दौरान पुलिस बिलकुल बैकफुट पर नजर आयी.अराजकतत्वों ने पुलिस पर भी पथराव किया. घटना के बाद जिला प्रशासन ने एक कंपनी पीएसी और आरएएफ तैनात की गई है. जिले में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई.
दरअसल, 21 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम (एससी/एसटी एक्ट 1989) के तहत दर्ज मामलों में तत्काल गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने फैसला देते हुए कहा कि सरकारी कर्मचारियों की गिरफ्तारी सिर्फ सक्षम अथॉरिटी की इजाजत के बाद ही हो सकती है. जो लोग सरकारी कर्मचारी नहीं है, उनकी गिरफ्तारी एसएसपी की इजाजत से हो सकेगी. हालांकि, कोर्ट ने यह साफ किया गया है कि गिरफ्तारी की इजाजत लेने के लिए उसकी वजहों को रिकॉर्ड पर रखना होगा.