हादसों के बाद भी सबक लेने को तैयार नहीं रेलवे,जर्जर पुल को दी क्लीन चिट
कौशांबी — मुंबई में रेल फुट ओवर ब्रिज हादसे से भी रेलवे प्रशासन सबक नही ले रहा है। फुट ओवर ब्रिज हादसे में हुई मौतों के बाद जागे रेलवे प्रशासन ने कौशाम्बी जिले के भरवारी रेलवे स्टेशन पर बने फुट ओवर ब्रिज की जांच की और फुट ओवर ब्रिज को क्लीन चिट भी दे दी लेकिन असलियत क्या है यह हम आपको दिखाते है।
देखिये यह वही रेलवे स्टेशन भरवारी का फुट ओवर ब्रिज है जिसे प्रयागराज मंडल के ADRM अनिल द्विवेदी ने चीफ सेफ्टी आफिसर के साथ जांच की और बिल्कुल सही बताया। जबकि फुट ओवर ब्रिज के पत्थर और सीढियां किस स्थिति में है यह तस्वीरों में साफ दिख रहा है। फुट ओवर ब्रिज में लगे हुए गाटर मे जंग लग गई है और कंक्रीट और प्लास्टर गिर रहे है।
रेलवे प्रशासन की यह लापरवाही भरी जांच यात्रियों के साथ कितना बड़ा धोखा है। यह तस्वीरें बया कर रही है।ADRM अनिल द्विवेदी के बयान से तो यही साबित होता है की भरवारी रेल्वे फुट ओवर ब्रिज बिल्कुल सही है लेकिन सच्चाई आपके सामने है।
(रिपोेर्ट-शेषधर तिवारी,कौशांबी)