कानपुरः सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी
कानपुर–लोकसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग सख्ती जरूर बरते हुए है, लेकिन सोशल मीडिया को लेकर किये जा रहे दावों की बात आती है तो कहीं न कहीं ढिलाई जरूर बरती जा रही है।
कुछ ऐसा ही उदाहरण कानपुर से सामने आ रहा है, जहां समाजवादी पार्टी के महानगर विधानसभा अध्यक्ष शरद यादव ने सचेंडी थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया है।जिसमे कहा गया है कि उनके नेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को फेसबुक में गाली गलौज देने वाले को गिरफ्तार किया जाए। दरअसल अगर पूरे मामले पर गंभीरता से नजर डाली जाए तो चुनाव आयोग को अभी तक मामले को संज्ञान में ले लेना चाहिए क्योंकि फेसबुक में खुलेआम अपशब्दो के साथ गली गलौज लिखना एक बड़ा अपराध है, वह भी एक पूर्व मुख्यमंत्री के लिए। जिसको लेकर एफआईआर दर्ज कराने वाले सपा विधानसभा अध्यक्ष की माने तो घाटमपुर थाना क्षेत्र मे रहने वाले आशीष सिंह परमार ने उनके नेता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है, जो कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है।
(रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा, कानपुर)