निकाय चुनावः बीएसपी ने किया बड़ा उलटफेर,डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा दी ये प्रतिक्रिया
लखनऊ –उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव के आज नतीजे आने शुरु हो गए हैं. ताजा रूझान के मुताबिक यूपी में बहुजन समाज पार्टी ने बड़ा उलटफेर कर दिया है. रूझानों के मुताबिक साल 2012 के मुकाबले बीजेपी को मेयर पद पर नुकसान हुआ है.
यूपी में एसपी, बीएसपी और कांग्रेस तीनों पार्टियां ही अच्छा कर ही हैं. अब इस रूझान पर भाजपा का पहली प्रतिक्रिया आ गयी है. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा है कि ये चुनाव तीनों विपक्षी पार्टियों ने मिलकर लड़ा है.वहीं ताजा रूझानों के सवाल पर उन्होंने कहा, ”आपको देखने में लग रहा है कि सपा, बसपा और कांग्रेस अलग अलग चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि सच्चाई है कि ये सब एक दूसरे के रिश्तेदार बन कर लड़ रहे हैं. विपक्ष निराश, हताश और बेरोजगार है.”
जबकि यूपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने कहा, ”कांग्रेस और सभी पार्टियां ये चुनाव एक दूसरे के साथ लड़ रही हैं और एक दूसरे को सपोर्ट कर रही हैं जबकि हमने ये चुनाव अकेले लड़ा है. शुरूआती रूझानों में हम अच्छा कर रहे हैं.”
बता दें कि उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत से सत्ता की कुर्सी पर बैठने वाले योगी आदित्यनाथ की ये पहली परीक्षा है. यूपी निकाय चुनाव के नतीजों का असर गुजरात के चुनाव पर भी पड़ सकता है. यूपी के 16 नगर निगमों के मेयर का फैसला होगा. अभी कानपुर, झांसी, मेरठ, वाराणसी, लखनऊ, आगरा, गोरखपुर मुरादाबाद, अलीगढ़ में बीजेपी, इलाहाबाद में बीएसपी, बरेली और गाजियाबाद में एसपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार मेयर हैं.