नागरिकता कानून विरोधःयूपी में धारा 144 लागू,CM योगी ने पुलिस को दिए सख्त निर्देश

लोगों के एक साथ कहीं पर एकत्रित होने पर लगी रोक

0 996

लखनऊ — नागरिकता संशोधन कानून 2019 को लेकर शुरु हुए विरोध प्रदर्शन की आग असम से निकलकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक पहुंच गई है.वहीं नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहे विरोध प्रदर्शनों और हिंसक घटनाओं को देखते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है.

बता दें कि प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हुए छात्रों के विरोध प्रदर्शन और हिंसक घटनाएं के बाद रविवार को राजधानी लखनऊ के नदवा कॉलेज में भी विरोध प्रदर्शन हुआ. साथ ही पुलिस प्रशासन पर छात्रों की तरफ से पथराव किया गया. परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है.

Related News
1 of 882

उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की थी. सीएम योगी ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को तलब करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए. कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के साथ सख्ती से पेश आया जाए.

सीएम के निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट

सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश के संपूर्ण जिला प्रशासन की तरफ से धारा 144 लागू कर दी गई है. लोगों के एक साथ कहीं पर एकत्रित होने पर रोक लगी है. पुलिस प्रशासन को पूरी मुस्तैदी के साथ अलर्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही इंटेलिजेंस और एलआईयू को भी अलर्ट किया गया है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments