सपा ने चार और प्रत्याशियों की जारी की सूची, संभल से कटा अपर्णा का पत्ता
लखनऊ — लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बजते ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने टिकट बाटने शुरू कर दिए हैं तो दूसरी तरफ गठबंधन को भी अंतिम अमलीजामा पहनाया जा रहा है।इस बीच समाजवादी पार्टी ने चार और प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है जिसमें सबसे पहले अपर्णा यादव को बड़ा झटका लगा है।
दरअसल सपा ने संभल की सीट पर अपर्णा की स्थान पर किसी अन्य प्रत्याशी को बनाने का फैसला किया है। इससे पहले अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि इस सीट पर अपर्णा यादव को टिकट दिया जाएगा, लेकिन गुरुवार को पार्टी ने चार प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जिसमें उनका नाम शामिल नहीं था।
बता दें कि सपा ने जिन चार प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है, इसमें गोंडा लोकसभा से विनोद कुमार, बाराबंकी से राम सागर रावत, कैराना से तबस्सुम हसन व संभल से शफीकुर रहमान बर्क को प्रत्याशी बनाया गया है। इस सूची के जारी होने के बाद उन सभी अटकलों पर विराम लग गया है जिसमें अपर्णा यादव के संभल से लड़ने की बात कही जा रही थी।
गौरतलब है कि संभल से अपर्णा यादव को चुनाव लड़ाने की बात सामने आ रही थी।यह भी कहा जा रहा था कि इस बार इस सीट से यादव परिवार का सदस्य मैदान होगा।अपर्णा यादव ने भी कहा था कि उनके चुनाव लड़ने या न लड़ने का फैसला मुलायम सिंह और अखिलेश यादव के हाथ में है। कहा यह भी जा रहा है कि मुलायम ने अपर्णा के लिए टिकट की भी सिफारिश की थी। लेकिन अब इस सीट से सपा ने पूर्व सांसद डॉ शफिकुर्रहमान बर्क को प्रत्याशी घोषित किया है। बता दें कि इससे पहले अपर्णा 2017 का विधानसभा चुनाव लखनऊ कैंट सीट से लड़ी थी, लेकिन वह भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी से हार गई थीं।