चाइनीज मटर की धड़ल्ले से हो रही थी तस्करी,पुलिस ने दो को दबोचा 

0 25

बहराइच — भारत नेपाल सीमा पर चाइनीज मटर की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है। तस्करी को रोकने के लिए नवाबगंज पुलिस टीम ने गुरुवार को क्षेत्र मेें सघन चेकिंग अभियान चलाया।

इस दौरान सीमावर्ती जानकी गांव होलिया के पास 10 साइकिलो पर लादकर लायी जा रही चाइनीज मटर की खेप को बरामद किया गया। दो तस्करों को दबोचा गया है। जबकि अन्य तस्कर नेपाल की सीमा में फरार हो गए।

Related News
1 of 1,456

नवाबगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव ने बताया कि नेपाल चायनीज मटर सस्ता होने के चलते सीमावर्ती बाजारों में खपत अधिक है। इसके चलते चायनीज मटर की खेप तस्कर सीमा पार कर वारा न्यारा कर रहे हैं। उन्होने कहा कि गुरुवार सुबह तस्करों की सक्रियता का पता चला था। इस पर क्षेत्र में सघन चेकिंग शुरू की गयी। इस दौरान जानकी गांव होलिया के रास्ते पर सीमा पार कर कुछ तस्करों ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया। सभी साइकिल पर मटर की बोरियां लादकर ला रहे थे।

घेराबंदी पर तस्कर साइकिल और मटर छोड़कर नेपाल सीमा की ओर भागे। उनमें से दो तस्करों को दबोच लिया गया है। जिनकी पहचान हनुमान प्रसाद निवासी होलिया व मनोज वर्मा निवासी लक्ष्मणपुर लहसोरवा के रूप में हुई है। मौके से 10 साइकिलों पर लदी 53 बोरी चाइनीज मटर बरामद हुई है। इसे सीज कर आरोपियों को जेल भेजा गया  है।

(रिपोेर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...