पाक- चीन का दिखा दोस्ताना ,अब पाकिस्तान में चलेगी ‘चीनी मुद्रा’
इंटरनेशनल डेस्क– कहते हैं कि दो बिल्लियों के झगड़े में बन्दर बाज़ी मार लेता है ; ऐसा ही कुछ हो रहा है पकिस्तान , अमेरिका और चीन के बीच। ट्रंप और पाकिस्तान के बीच मचे घमासान में चीन अपना कूटनीतिक दांव खेल रहा है। सेंट्रल बैंक ऑफ पाकिस्तान ने चीन के साथ द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए अब चीनी करेंसी युआन को भी मंजूरी दे दी है।
इससे पहले पाकिस्तान में व्यापार के लिए यह दर्जा अभी तक अमेरिकी डॉलर को मिलता था। डोनाल्ड ट्रंप के पाकिस्तान पर भड़काऊ टिप्पणी के बाद पाकिस्तान ने यह निर्णय लिया है कि अब चीन और पाकिस्तान आने वाले टाइम अपने व्यापार के लिए यूएस डॉलर की जगह युआन का प्रयोग करेंगे। पाकिस्तान ने ऐसा करके ना सिर्फ चीन की करेंसी को यूएस करेंसी के बराबर दर्जा दिया है, बल्कि डॉलर पर अपनी निर्भरता को भी कम कर दिया है। चीन पाकिस्तान इकनॉमिक कोरिडोर (CPEC) के तहत बीजिंग अपना प्रभुत्व पाक में मजबूत करना चाह रहा है। अब इन दोनों देशों के बीच व्यापार डॉलर में नहीं बल्कि युआन करेंसी में होगा। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट के बाद चीन ने पाकिस्तान का समर्थन करते हुए कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए पाक का योगदान अभूतपूर्व है।