ऑर्डर किया चिली पनीर, लखनऊ के प्रसिद्ध होटल ने खिला दिया चिली चिकन और फिर…
लखनऊ–उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक होटल में पनीर की जगह मांस खिलाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। वेटर की शिकायत पर प्रबंधन ने गलती मानने से इनकार कर दिया।
आशियाना के रुचिखंड निवासी कृष्णकुमार राय दोस्त शरदेंदु सागर शर्मा और पारिजात मिश्रा के साथ बुधवार रात 8.30 बजे हुसैनगंज के गोल्डन ट्यूलिप होटल गए। कृष्णकुमार के मुताबिक, वेटर से चिली पनीर लाने को कहा। कुछ देर बाद वेटर ऑर्डर लेकर आया। वह मांसाहारी नहीं है। इसलिए पहला कौर मुंह में जाते ही अजीब स्वाद लगा। पहले तो वेटर चिली पनीर लाने की बात कहता रहा। फिर गलती से चिली चिकन सर्व करने की बात कुबूली। इतना सुनते ही कृष्ण कुमार, पारिजात और शरदेंदु को उल्टियां होने लगीं।
काफी देर की कहासुनी के बाद प्रबंधन ने रुपये वापस करने की बात कही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को परोसे गए खाने का सैंपल ले लिया है।पीड़ित ने तहरीर में धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मुकदमा दर्ज कराया है।