राजभवन कर्मचारियों के बच्चों ने की लखनऊ मेट्रो की सवारी

0 16

लखनऊ–राजभवन स्टाफ के करीब 100 बच्चों ने अपने शिक्षकों व परिजनों के साथ लखनऊ मेट्रो की सवारी करी। यात्रा से रोमांचित बच्चे मेट्रो स्टेशनों पर की गयी सजावट व मनोरम दृश्यों को देखते ही रह गए।

Related News
1 of 449

बच्चों ने सचिवालय और सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन के बीच दो-तरफा सवारी की। यह पहली बार था कि मेट्रो कर्मचारी बच्चों को हवाई अड्डे तक ले गए और हवाई मार्ग से यात्रा करने के कुछ तथ्यों के बारे में जानकारी दी। अपनी पूरी यात्रा के दौरान, अत्यधिक उत्साहित शहर के मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्यों से अपनी आँखें नहीं हटा पा रहे थे। बच्चों ने सचिवालय और सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन के बीच दो-तरफा सवारी करी।

यह पहली बार था कि मेट्रो कर्मचारी बच्चों को हवाई अड्डे तक ले गए और हवाई मार्ग से यात्रा करने के कुछ तथ्यों के बारे में जानकारी दी।सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन पर ’आर्ट वॉल’ के सामने चित्रों के लिए मुस्कराते हुए बच्चों ने माहौल को जीवंत कर दिया। मेट्रो कर्मचारियों ने उन्हें कुछ रेफ्रेशमेंट्स और गुड-बाय चॉकलेट्स दी। बच्चों ने अपनी छुट्टी को आनंदमय बनाने के लिए मेट्रो कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...