नर्सरी क्लास के बच्चे ने की शरारत तो प्रिंसिपल ने दी ऐसी सजा, तस्वीरें हुई वायरल

उत्तर प्रदेश के जिला मिर्ज़ापुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है।

0 149

उत्तर प्रदेश के जिला मिर्ज़ापुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। अहरौरा के सद्भावना शिक्षण संस्थान में एक मासूम बच्चे के साथ बेरहमी के साथ पेश आने का मामला सामने आया है। विद्यालय के संचालक ने बच्चे के शरारत करने पर उसको सजा के तौर पर छत से नीचे उल्टा लटका दिया। वहीं इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। डीएम ने मामले पर संज्ञान लेते हुए बच्चे का शोषण करने के जुर्म में संचालक पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।

यह घटना मिर्जापुर जिले के अहरौरा मार्केट में स्थित प्राइवेट विद्यालय सद्भावना शिक्षण संस्थान जूनियर हाईस्कूल का है। नर्सरी क्लास में पढ़ने वाले सोनू यादव नाम के बच्चे को गोलगप्पा खाने के दौरान बच्चों के साथ शरारत करने पर अजीबोगरीब सजा मिली। विद्यालय के प्रिंसिपल मनोज विश्वकर्मा ने सजा देने के लिए बच्चे को बिल्डिंग के नीचे लटका दिया।

घटना की तस्वीर हुई वायरल:

नर्सरी

विद्यालय के किसी बच्चे नें घटना की तस्वीर खीच करके सोशल मीडिया पर डाल दिया। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी प्रवीन कुमार लक्षकार ने मामले में संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा आधिकारी को तत्काल जांच करने के लिए आदेश दिया।

Related News
1 of 1,522

प्रिंसिपल को किया गया गिरफ्तार:

इस घटना के बाद पिता रणजीत यादव ने अहरौरा थाने में स्कुल के प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया। वहीं अहरौरा पुलिस द्वारा ने स्कूल के संचालक मनोज विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ एवं विधिक कार्रवाई कर रही है।

 

ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...