छत पर खेल रहे थे मासूम, ढ़हा छज्जा, एक की मौत व चार घायल

0 63

बहराइच– खैरीघाट के परागबेली गांव में बुधवार की शाम छत पर कुछ बच्चे खेल रहे थे। तभी अचानक छत का छज्जा भरभराकर ढह गया। छज्जा ढहने से दो सगे भाइयों समेत पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल लाते समय एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि चार की हालत गंभीर बनी हुई है।

खैरीघाट थाना अंतर्गत परागीबेली गांव निवासी किशोरीलाल का बड़ा बेटा धर्मेंद्र (15 ) और उसका भाई मनीष (14 ) गांव निवासी अमरेश (15 ) पुत्र लायकराम, अनुज (6 ) पुत्र रामनरायन और मोहित (4 ) पुत्र सतनाम के साथ बुधवार की देर शाम घर की छत पर खेल रहे थे। छत का छज्जा काफी कमजोर था। सभी खेलते-खेलते छज्जे की ओर पहुंच गए। तभी अचानक छज्जा ढह गया। जिससे सभी उसके मलबे के नीचे दब गए। बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। एंबुलेंस बुलवाकर परिवार के लोगों ने सभी बच्चों को मेडिकल कालेज बहराइच में भर्ती कराया।

Related News
1 of 994

यहां इलाज के दौरान मनीष की मौत हो गई। जबकि अन्य चार बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। इमरजेंसी के चिकित्सक डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि मनीष की इलाज के दौरान मौत हुई है। जबकि अन्य बच्चों का इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...