लखनऊः वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मोदी ने किया तीन दिवसीय कृषि कुंभ का उद्घाटन

0 15

लखनऊ–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में तीन दिवसीय कृषि कुंभ का आज उद्घाटन किया। वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग से उदघाटन के बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के किसानों के योगदान के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों को जमकर सराहा।

Related News
1 of 1,456

तीन दिवसीय कृषि कुंभ में  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्य ने कहा  की उत्तर प्रदेश में यह ऐतिहासिक कृषि कुंभ मेला पहली बार आयोजित किया जा रहा है। हम इस तकनीक के सहारे उत्तर प्रदेश में कृषि की संभावनाओं को और मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे। 

जिससे लागत में कमी और उत्पादन में वृद्धि हो सके कृषि के क्षेत्र में इजरायल और जापान ने काफी तरक्की की है। जिनकी तकनीक के माध्यम से हम अपने प्रदेश में भी समृद्धि ला सकेंगे इससे हमारा सीधा लक्ष्य है कि किसानों आय दुगनी की जा सके 23 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में उर्वरा शक्ति बहुत ज्यादा है ।1 वर्ष में पूरी दुनिया के लिए अन्य उत्पादन करने की क्षमता रखता है यह प्रदेश परंतु जागरूकता के अभाव में हम अभी पीछे थे। भारत सरकार की मदद से हमने अनेको कार्यक्रम शुरू किए हैं। इसी दृष्टि से भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार को 20 नए कृषि विज्ञान केंद्र समर्पित किए हैं ।ताकि हम किसानों और अन्य दाताओं को उन्नति की ओर अग्रसर कर सकें। इनमें से ज्यादातर को हम जल्द ही शुरू कर देंगे हमने किसानों को उन्नत बीज और बेहतर तकनीक के माध्यम से किसान को समृद्ध करने का प्रयास किया है और मेरा यह दावा है कि उत्तर प्रदेश का किसान देश का सबसे समृद्ध किसान बनेगा। 

गन्ना उत्पादन में कभी उत्तर प्रदेश नंबर वन रहा बीच में यह स्थिति खराब हो गई लेकिन आज उत्तर प्रदेश फिर गन्ना उत्पादन में फिर से पहले नंबर पर हो गया है। देश के प्रधानमंत्री ने शपथ लेने के बाद पहला भाषण जो दिया उसने यही बात कही थी कि देश के अंदर गांव गरीब किसान और नौजवान महिलाएं तथा समाज के प्रत्येक पिछड़े तबके के वर्ग को हमें आगे ले जाना है जिससे उनकी मंशा पता चलती है कि पहली बार किसी सरकार ने इस वर्क को अपने एजेंडे में रखा परंतु मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि धरती माता के स्वास्थ्य का ख्याल भी उत्तर प्रदेश सरकार रखेगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...