Chhori 2 trailer released: नुसरत भरूचा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘छोरी 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म ‘छोरी’ के पहले भाग में नुसरत के जबरदस्त अभिनय की न सिर्फ दर्शकों ने बल्कि समीक्षकों ने भी तारीफ की थी। अब जब फिल्म का दूसरा भाग आने वाला है तो दर्शकों की उत्सुकता चरम पर है। ट्रेलर ने फिल्म में दर्शकों की दिलचस्पी को और बढ़ा दिया है। ‘छोरी-2’ में नुसरत एक बार फिर साक्षी के किरदार में नजर आएंगी और इस बार डर और भी ज्यादा होगा।
रोंगटे खड़े कर देगा Chhori 2 ट्रेलर
ट्रेलर देखने के बाद साफ है कि नुसरत भरूचा एक बार फिर ऐसी कहानी लेकर आ रही हैं जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। ‘छोरी-2’ का ट्रेलर दर्शकों को एक बार फिर साक्षी की भूतिया दुनिया में ले जाता है, लेकिन इस बार कहानी और भी डरावनी, रहस्यमयी और जानलेवा लगती है। इस फिल्म की खासियत इसकी अनजानी गुफाओं और भूतिया रस्मों पर आधारित कहानी है, जो एक डरावना माहौल बनाती है।
क्या है फिल्म Chhori 2 की कहानी
ट्रेलर में साक्षी (नुसरत भरूचा) को अपनी बेटी इशानी की जान बचाने के लिए बुरी ताकतों से लड़ते हुए दिखाया गया है। सोहा अली खान का ‘दासी मां’ का रहस्यमयी किरदार कहानी को और भी दिलचस्प बनाता है। इस बार फिल्म सिर्फ डराने के लिए नहीं है, बल्कि एक मां की भावनात्मक और जिंदा रहने की जद्दोजहद को भी दिखाती है। यह ट्रेलर गहरे डर, अप्रत्याशित मोड़ और बुराई के खिलाफ एक मां की अमर लड़ाई का वादा करता है।
Chhori 2: दर्शकों का उत्साह चरम पर
‘छोरी-2’ के ट्रेलर ने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। एक यूजर ने कमेंट किया, “सचमुच मेरे रोंगटे खड़े हो गए।” वहीं दूसरे ने लिखा, “हे भगवान, कभी नहीं सोचा था कि सोहा का इतना दमदार अवतार देखने को मिलेगा।” कुछ लोगों ने फिल्म की तुलना ‘तुम्बाड’ से करते हुए लिखा, “यह तो तुम्बाड के लेवल की फिल्म लग रही है, अब तो उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।”
एक यूजर ने ट्रेलर की तारीफ करते हुए लिखा, “भाई, ट्रेलर तो कमाल का है!” हालांकि, कुछ दर्शक इस बात से निराश दिखे कि फिल्म सिनेमाघरों में नहीं आ रही है। ऐसे में साफ है कि लोगों को ‘छोरी-2’ का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है और फिल्म के लिए उनका उत्साह अब और भी बढ़ गया है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
गौरतलब है कि विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित ‘छोरी-2’ में गश्मीर महाजनी, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन और हार्दिका शर्मा जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म 11 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म की कहानी एक खौफनाक सच सामने लाएगी। इतना भयानक इतिहास, जहां बेटियों को पैदा होते ही मार दिया जाता था। ‘छोरी-2’ इसी कड़वे सच को भूतिया माहौल में पिरोकर दर्शकों के सामने पेश करने जा रही है।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)