Chhattisgarh Naxal Encounter: कांकेर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, एनकाउंटर में 18 नक्सली ढेर

180

Chhattisgarh Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गए। इस कार्रवाई में तीन जवान घायल हो गये। कांकेर के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के कल्पर जंगल में मुठभेड़ चल रही है। नक्सलियों के साथ हुई इस बड़ी मुठभेड़ में 25 लाख रुपये के इनामी शंकर राव समेत 18 नक्सली मारे गए हैं।

मुठभेड़ में 18 नक्सली ढ़ेर

मुठभेड़ में 18 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। खबर है कि मौके से 5 एके 47 और एलएमजी हथियार बरामद होने की जानकारी मिली है। मुठभेड़ में एक इंस्पेक्टर समेत तीन सिपाही भी घायल हुए हैं। इंस्पेक्टर के पैर में गोली लगी, जबकि कांस्टेबल को मामूली चोटें आईं। आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया कि छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में मुठभेड़ चल रही है।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मंगलवार को कहा कि छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 18 माओवादी मारे गए। केंद्रीय पुलिस बल ने एक बयान में कहा, विशिष्ट खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए, बीएसएफ ने जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के साथ कांकेर के छोटाबेतिया पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के तहत बीनागुंडा इलाके में एक संयुक्त अभियान शुरू किया।

26 नक्सलियों ने एक साथ किया था सरेंडर

दंतेवाड़ा जिले में सोमवार को 26 नक्सलियों ने एक साथ आत्मसमर्पण किया। इनमें एक लाख रुपये के इनामी नक्सली भी शामिल थे। इन नक्सलियों ने जिले में बढ़ते नक्सल विरोधी अभियान और सरकार की पुनर्वास नीति और दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे लोन वर्रा टू अभियान से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है।

Related News
1 of 1,065

UPSC Civil Service Result 2023: यूपीएससी का फाइनल रिजल्ट जारी, लखनऊ के आदित्य ने किया टॉप

छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट पर पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। यह सीट नक्सल प्रभावित होने के कारण पुलिस के लिए यहां शांतिपूर्वक चुनाव कराना काफी चुनौतीपूर्ण है, लेकिन नई रणनीति के तहत काम किया जा रहा है। पिछले साढ़े तीन महीने से नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान से माओवादी संगठन की कमर टूट गई है और अब स्थानीय नक्सली संगठन लगातार संगठन छोड़कर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर रहे हैं।

हेलीकॉप्टर के जरिए सैनिकों को पहुंचाया जाएगा

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि हेलीकॉप्टर के जरिए मतदान दलों को नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में बनाए गए मतदान केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही दुर्गम इलाकों में सैनिकों को पहुंचाने का काम हेलीकॉप्टर के जरिए किया जाएगा। हालांकि, सुरक्षा कारणों से आईजी ने यह नहीं बताया कि बस्तर लोकसभा के किन इलाकों में हेलीकॉप्टर की मदद ली जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार पोलिंग पार्टी की सुरक्षा और जवानों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में स्थित मतदान केंद्रों और इलाकों में हेलीकॉप्टर की मदद ली जाएगी।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...