धर्मांतरण के मामले ने पकड़ा तूल, प्रदर्शनकारियों ने SP पर किया हमला
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मामला तूल पकड़ रहा है। यहां नारायणपुर में धर्मांतरण के खिलाफ आदिवासी समाज में खासा आक्रोश है। ऐड़का थाना क्षेत्र के गोर्रा गांव में प्रदर्शनकारियों को समझाने पहुंचे एसपी सदानंद कुमार पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। एसपी पर हमले के बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया है।
बता दें कि नारायणपुर के गांवों में प्रार्थना सभा में धर्मांतरण के मामले सामने आते रहते हैं। इसी बात को लेकर पिछले दिनों दो पक्षों के बीच विवाद हुआ। कहा जा रहा है कि इस विवाद में कुछ लोग घायल भी हुए हैं। गोर्रा गांव में आदिवासी समाज इसी बात पर चर्चा करने एकजुट हो रहे थे, तभी दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडों से इन पर हमला कर दिया। मामले की जानकारी पाकर एसपी घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन उनसे भी हाथापाई की गई। उनका इलाज जिला अस्पताल नारायणपुर में हो रहा है। वहीं, इस मारपीट में कई ग्रामीण भी घायल हुए हैं।
मामले में एएसपी हेमसागर सिदार का कहना है कि ‘क्षेत्र में पुलिस बल तैनात है। जांच की जा रही है।’ वहीं कलेक्टर ए वसंत का कहना है कि ’जिले के एक समुदाय ने प्रदर्शन की योजना बनाई थी। कुछ लोग चर्च को नुकसान पहुंचाने के लिए जा रहे थे, तभी पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन वहां पहुंचा और लोगों को समझाया जा रहा था। तभी भीड़ उग्र हो गई। इस दौरान एसपी को सिर पर चोट आई है।’
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)