छठ पूजा के दिन शराब की बिक्री पर लगी रोक, 30 अक्टूबर को ‘ड्राई डे’ का ऐलान

0 248

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली में छठ (Chhath Puja) के दिन 30 अक्टूबर को ‘ड्राई डे’ घोषित किया है. यानी अब छठ के दिन दिल्ली में शराब की बिक्री पर रोक रहेगी. हाल ही में दिल्ली कांग्रेस और दिल्ली BJP ने मांंग की थी कि छठ के दिन दिल्ली में ड्राई डे घोषित किया जाए.

ये भी पढ़ें..एलन मस्क बने ट्विटर के नए मालिक, पराग अग्रवाल की छुट्टी, जानें भारतीय CEO की कहानी

दिल्ली के उप राज्यपाल ने पिछले साल लगाए यमुनातटों पर छठ के बैन को हटा दिया है. दिल्ली में यमुना नदी के किनारे कुछ घाटों पर भी अब छठ पूजा मनाने का रास्ता अब साफ हो गया है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बुधवार को इसकी मंजूरी दे दी. एलजी ने मंजूरी देने के बाद दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि पूजा के लिए छठ घाटों की साफ-सफाई सहित लाइटिंग और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए.

दिल्ली में 1100 घाटों पर मनाया जाएगा  छठ पर्व

Related News
1 of 1,063

दिल्ली में छठ पूजा (chhath-puja) को लेकर आईटीओ स्थित यमुना घाट पर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. यहां पर कृत्रिम घाट बनाया गया है. इसके साथ ही डीडीए के बड़े पार्कों में भी गड्डा खोदने से लेकर अन्य जरूरी तैयारियां की जा रही हैं. भीड़ संभालने के लिए दिल्ली पुलिस के जवान के साथ-साथ सिविल डिफेंस के लोगों भी तैनाती की जाएगी. इस काम के लिए पूरी दिल्ली में 3500 सिविल डिफेंस के वॉलेंटियर तैनात होंगे.

ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...