Chhaava Box Office Collection: छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म छावा को रिलीज हुए 3 दिन हो चुके हैं । 14 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म ने महज 3 दिन में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
विक्की कौशल, अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने दो दिन में 70 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर साल 2025 में रिलीज हुई कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया। आज फिल्म की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए ।
Chhaava का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी छावा की कमाई से जुड़े आधिकारिक पहले दिन के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 33.1 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 39.30 करोड़ रुपये कमाए। यानी फिल्म ने महज 2 दिन में 72.40 करोड़ रुपए कमाए।फिल्म ने आज शाम 7 बजे तक 33.37 करोड़ रुपए कमाए हैं और कुल कमाई 105.77 करोड़ रुपए हो गई है। हालांकि, ये आंकड़े अंतिम नहीं हैं। इनमें बदलाव हो सकते हैं।
Chhaava ने तीन दिन में कमाए 100 करोड़
छावा ने महज 3 दिन में 100 करोड़ रुपए कमाकर स्काई फोर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने 8 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। वहीं, चावा ने इससे तीन गुना तेजी से कमाई करके 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। इसी के साथ ही ‘छावा’ ने अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ के रिकॉर्ड को तोड़कर इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग हिंदी फिल्म बन गई है। ‘स्काई फोर्स’ ने ओपनिंग डे के दिन 15.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी
130 करोड़ के बजट में बनी है फिल्म
कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, छावा 130 करोड़ में बनी है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के साथ अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह जैसे बड़े नाम भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)