CM योगी द्वारा टॉपर को दिया गया चेक हुआ बाउंस

0 12

न्यूज डेस्क — उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक ऐसा चौकाने वाला मामला सामने आया है जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा गया है. दरअसल जिले के एक टॉपर को मुख्यमंत्री के हाथों मिला चेक बाउंस हो गया. जिसके बाद से छात्र और उसके अभिभावक काफी परेशान हैं.इस मेधावी छात्र को सीएम योगी ने खुद लखनऊ बुलाकर सम्मानित किया था. 

बता दें कि मामला बाराबंकी के यंग स्ट्रीम इंटर काॅलेज के छात्र आलोक मिश्रा से जुड़ा है. आलोक ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 93.5 परसेंट मार्क्स लाकर प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया था. जिसके बाद 29 मई को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आलोक को भी प्रशस्ति पत्र के साथ एक लाख का चेक दिया था. आलोक ने परिजनों के साथ जाकर देना बैंक के खाते में अपनी चेक लगाया था. लेकिन दो दिन बाद बैंक अधिकारियों ने चेक बाउंस होने की सूचना दी. चेक बाउंस होने की वजह साइन का मिलान न हो पाना बताया गया.

Related News
1 of 1,456

चेक बाउंस होने से हैरान और निराश आलोक मिश्रा ने बताया कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल मेरिट में मैंने सातवां स्थान हासिल किया था. मैं अपनी कामयाबी से बहुत खुश था क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे सम्मानित करने के लिए 29 मई को लखनऊ के लोहिया विश्विद्यालय में बुलाया था. सीएम योगी ने मेरी सफलता को सराहते हुए मुझे सम्मानित किया और एक लाख रुपए का चेक दिया.

गौरतलब है कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल 2018 का रिजल्ट जब आया तो प्रदेश के टॉपर्स की खुशी का ठिकाना नहीं था. नेता से लेकर बड़े-बड़े अधिकारी इन होनहारों को बधाईयां देने में लगे थे. इन मेधावी छात्रों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद लखनऊ बुलाकर सम्मानित किया था.लेकिन अब यूपी के बाराबंकी जिले से इस मामले सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...