फेसबुक पर दिन-रात करते थे चैटिंग,डेट पर पहुंचे तो निकले पति – पत्नी

0 11

न्यूज डेस्क — सोशल मीडिया से आज के दौर में कोई भी दूर नहीं हैं। इस पर रिश्ते बनते भी हैं और बिगड़ते भी। कुछ लोग फर्जी आइडी बनाकर प्यार मुहब्बत की बाते करते हैं। इसमें लड़कियां भी पीछे नहीं हैं।ऐसा ही एक प्रेम प्रसंग अमरोहा में युवक और युवती के बीच फेसबुक पर काफी समय से चल रहा था। लगातार चैटिंग होने लगी।

Related News
1 of 1,065

यही नहीं साथ जीने-मरने की कसमें खाई गईं।लेकिन जब एक दूसरे से मिलने पहुंचे तो दोनों के पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि दोनों पति पत्नी निकले। हंगामा शुरू हो गया। फिर पंचायत बैठी और मामला रफा-दफा किया। मामला नौगावां सादात थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गांव का युवक सरकारी स्कूल में शिक्षक है। दो साल पहले उसकी शादी पास के गांव की युवती से हुई थी।

पति-पत्नी दोनों ने फेसबुक पर अपनी असली के साथ फर्जी नाम से भी आइडी बना रखी है। इत्तेफाक यह हुआ कि दोनों ही फर्जी आइडी से भी दोस्त बन गए।लगातार चैटिंग होने लगी। खुद को अविवाहित बताते हुए शादी करने व साथ जीने-मरने की कसमें भी खा लीं। मंगलवार को जैसे ही दोनों रेस्टोरेंट में मिले तो एक दूसरे को देखकर सन्न रह गए। पति ने रेस्टोरेंट में ही हंगामा खड़ा कर दिया। हालांकि उस समय मौके पर मौजूद लोगों ने मामला शांत कराकर पति को घर भेज दिया। बाद में पंचायत ने मामले को निपटाया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...