चारबाग मेट्रो स्टेशन पर गार्ड के पास बदहवास सा दौड़ता आया लड़का और…

0 343

लखनऊ–चारबाग मेट्रो स्टेशन के गेट न. 04 पर राउंड लेते ड्यूटी में तैनात सुरक्षा गार्ड के पास एक लड़का बदहवास सा दौड़ता हुआ आया, जिसके कपड़े अस्त व्यस्त थे। वह बोला मेरी मदद कर दें।

सुरक्षा गार्ड ने उससे पूछा क्या हुआ तो उसने अपना नाम अनिकेत राय निवासी गोरखपुर बताया और बताया कि उसका अपहरण कर लिया गया था। उसने बताया कि वह बी.कॉम का छात्र है। सुबह 11:00 बजे DAV कॉलेज गोरखपुर लोकल बस से जा रहा था, बीच में बस ख़राब हो गयी । उसने उतरकर एक सामने जा रही कार को हाथ दिया, कार रुकी और उसे बैठा लिया। उसमे पहले से ही तीन लोग बैठे हुए थे । कुछ दूर जाने के बाद वे उसे छेड़ने लगे आपत्ति करने पर उन्होंने उसके कूल्हे पर एक इंजेक्शन लगा दिया जिससे वह बेहोश हो गया और पता नहीं चला कि वे लोग उसे कहाँ ले गये, जब उसे होश आया तो देखा लखनऊ में हैं और वे सब बाहर बैठकर शराब पी रहे हैं। मौका देखकर वह भागता हुआ चारबाग़ आ गया।

Related News
1 of 449

सुरक्षा गार्ड ने तुरंत ड्यूटी में तैनात PAC के एचसीपी को इसकी सूचना दी और उसको उनके पास ले गये। उन्होंने सारा हाल सुना और उसे अपने पास बैठाया। उसके रिश्तेदार चाचा आनंद को बुलाया। कल उनके चाचा, भाई, फूफा व दोस्त आये और स्टेशन कंट्रोलर धीरेन्द्र कुमार से सारी औपचारिकता पूर्ण करने के बाद 01:25 बजे अनिकेत को अपने साथ ले गये।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...