बहराइचः नेपाल से यात्रियों को लेकर हरियाणा जा रही प्राईर्वेट बस में भारी मात्रा में चरस (charas) बरामद हुई है। बरामद चरस को एसएसबी ने सीज कर दिया है। जबकि दो तस्करों को जेल भेजा गया है। तस्करी में प्रयुक्त बस को भी पुलिस ने सीज कर दिया है। एसएसबी के मुताबिक 31 किलो 370 ग्राम चरस (charas) की कीमत लगभग नौ करोड़ रुपये है।
रुपईडीहा में स्थित एसएसबी 42वीं वाहिनी के अधिकारियों को नेपाल से भारत में चरस (charas) की खेप आने की सूचना नारकोटिक्स कंट्रोल रूम लखनऊ के अधिकारियों ने दी। इस पर कार्यावाहक कमांडेंट शैलेष कुमार ने बुधवार रात 11 बजे के आसपास सघन चेकिंग शुरू की। एसएसबी के जवान और नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी नेपाल से आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच कर रहे थे। रात में एक प्राईवेट बस नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करता हुआ मिला।
ये भी पढ़ें..सुप्रीम कोर्ट से योगी सरकार को झटका, हाटाने होंगे लखनऊ लगे पोस्टर
एसएसबी के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह, नरकोटिक्स विभाग के रामेश्वर दास, इंटीलीजेंस आफिसर सुरेंद्र कुमार ने जवानों के साथ बस की तलाशी शुरू की तो बस के छत और डिक्की में बोरों में काला पदार्थ यानी मौत का सामान मिला। जिससे जवानों ने जांचा तो वह चरस मिली। इस पर जवानों ने बस की डिक्की व छत से सभी बोरे नीचे उतारे। बोरों में भारी मात्रा में चरस की खेप मिली। इस पर बरामद चरस को जवान एसएसबी मुख्यालय लेकर आए। अधिकारियों ने बस संख्या एचआर 68 बी 9192 को कब्जे में ले लिया। एसएसबी के कार्यावाहक कमांडेंट शैैलेष कुमार ने बताया कि बोरों से 31 किलो 370 ग्राम चरस बरामद हुई है।
चरस की खेप नेपाल से हरियाणा भेजी जा रही थी। बरामद चरस व तस्करी में प्रयुक्त बस को सीज कर दिया गया है। जबकि चरस तस्करी के आरोप में बस चालक समेत दो को हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया गया है। बस चालक की पहचान नेपाल के दांग जिला अंतर्गत बेलताकुरा तुलसीपुर वार्ड नंबर 11 उरई निवासी ज्ञानचंद्र के रूप में हुई है। जबकि दूसरे आरोपी की पहचान उरई दांग वार्ड नंबर 11 तुलसीपुर निवासी तिलक सुनार के रूप में हुई है। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें..सुप्रीम कोर्ट से योगी सरकार को झटका, हाटाने होंगे लखनऊ लगे पोस्टर
एसएसबी के मुताबिक बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में नौ करोड़ रुपये बतायी जार ही है। कार्रवाई के दौरान महिला उपनिरीक्षक सरिता कुमारी, सहायक उपनिरीक्षक राजेश कुमार, विनीत कुमार सिंह, रोशन कुमार वर्मा, सोमनाथ कांदू, रंजू कुमारी, नारकोटिक्स के सुनील कुमार, विष्णु मीना, अजय यादव, पुरुषोत्तम कुमार आदि मौजूद रहेे।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)