अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ की बदली तारीख, जानें किस दिन होगी रिलीज

भारतीय फुटबाल के आर्किटेक्ट कहे जाने वाले कोच अब्दुल सैय्यद रहीम के किरदार में नजर आयेंगे अजय

0 206

अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म मैदान को अगले साल के लिए टाल दिया गया है। अभी तक यह फिल्म इसी साल 15 अक्टूबर को दशहरे पर धमाल मचाने वाली थी। महाराष्ट्र में सिनेमा हाल बंद रहने के कारण फिल्म अब अगले साल 3 जून को रिलीज होगी।अजय ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी। अजय ने लिखा ‘मैदान, एक ऐसी कहानी है, जिससे हर भारतीय जुड़ा हुआ महसूस करेगा, एक ऐसी फ़िल्म, जो मेरे बेहद क़रीब है। अपने कैलेंडर में तारीख़ नोट कर लीजिए।’

कोच की  भूमिका में नज़र आएंगे अजय देवगन

Related News
1 of 34

फुटबाल पर आधारित इस फिल्म में अजय देवगन 1952-1962 के दौरान के सफल कोच रहे अब्दुल सैय्यद रहीम का किरदार निभाते नजर आयेंगे। फिल्म में अजय के अलावा साउथ फिल्मों की अभिनेत्री कीर्ति सुरेश , द फैमिली मैन सीरीज से पहचान बना चुकी प्रियमणि और गजराज राव भी दिखेंगे। फिल्म का निर्देशन ‘बधाई हो ‘ का निर्देशन कर चुके अमित शर्मा कर रहे हैं।

कतार में है कई फिल्में

इसके अलावा अजय की कई फिल्में रिलीज होने के लिए कतार में हैं। अजय बाहुबली के निर्देशक एस एस राजामौली के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘RRR ‘ में रामचरन तेजा और जूनियर एन टी आर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आयेंगे। इसके साथ ही अजय इंद्र कुमार के साथ कॉमेडी फिल्म ‘थैंक गॉड ‘ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत के साथ दिखेंगे। अजय की पिछली फिल्म भुज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी, जो दर्शकों को खास पसंद नहीं आई।

RRR POSTER (1)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...