Champions Trophy 2025: टीम इंडिया का ऐलान , सिराज बाहर, गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

127

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस टीम में शामिल खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया। हालांकि उम्मीद के मुताबिक टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है।

Champions Trophy 2025: शुभमन गिल को बनाया गया उपकप्तान

रोहित शर्मा के अलावा सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम में शामिल हैं। टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी जबकि शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है।

मोहम्मद सिराज बाहर, शमी की वापसी

हालांकि मोहम्मद सिराज टीम में जगह नहीं दी गई है। वहीं यशस्वी जायसवाल पहली बार वनडे टीम का हिस्सा बने हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी 14 महीने बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। स्पिनर कुलदीप यादव भी चोट से उबरकर टीम में लौटे हैं।

Champions Trophy 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया

Related News
1 of 333

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर अर्शदीप सिंह।

हाइब्रिड मॉडल पर होगी Champions Trophy

गौरतलब है कि चैम्पियंस ट्रॉफी इस बार ‘हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और दुबई में खेली जानी है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच कराची में होगा। जबकि टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगी। टूर्नामेट का पहला सेमीफाइनल दुबई, जबकि दूसरा लाहौर में होगा। इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में यदि कोई टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो वो टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगी।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments