Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि आज से शुरू, शुभ मुहूर्त में घर-घर हुई कलश स्थापना

246

Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि के साथ ही मां शक्ति की उपासना आज से शुरू हो गई है। मंदिरों और घरों में सुबह 6 बजे से घटों की स्थापना शुरू हो गई है। चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा तिथि से ही नया हिंदू वर्ष प्रारंभ हो जाता है। नवरात्रि पर्व के पहले दिन मंगलवार को घरों और मंदिरों में घाट स्थापित कर नौ दिनों तक मां दुर्गा की विशेष पूजा का विधान शुरू हुआ।

इस बार घोड़े पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

इस बार चैत्र नवरात्रि पूरे नौ दिनों तक रहेगी। शुक्ल और ब्रह्म योग में प्रारंभ होने वाले नवरात्रों में देवी की आराधना विशेष फलदायी होगी। इस बार आदिशक्ति मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आएंगी और हाथी पर सवार होकर जाएंगी। यदि नवरात्रि सोमवार या रविवार को शुरू होती है, तो इसका मतलब है कि देवी मां हाथी पर आएंगी।

बुधवार के दिन जब नवरात्रि पूजा प्रारंभ होती है तो माता नाव पर सवार होकर आती हैं। इसके अलावा जब गुरुवार या शुक्रवार को नवरात्रि शुरू होती है तो माता डोली पर सवार होकर आती हैं। लेकिन घोड़े को मां दुर्गा का शुभ वाहन नहीं माना जाता है। ये युद्ध और प्राकृतिक आपदाओं का संकेत देता है। सत्ता में परिवर्तन होता है। विशेष नक्षत्रों और योगों के साथ नवरात्रि का आगमन मानव जीवन पर विशेष प्रभाव डालता है।

PM Modi : ‘रामनवमी आ रही है, पापियों को भूलना मत’, इंडिया गठबंधन पर जमकर बरसे पीएम मोदी

शुभ मुहूर्त एवं तिथि

Related News
1 of 1,063

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि का आरंभ होता है। इस वर्ष चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा तिथि 08 अप्रैल को रात्रि 11:50 बजे प्रारंभ हो चुकी है और यह तिथि 09 अप्रैल को रात्रि 08:30 बजे समाप्त होगी। हिंदू धर्म में उदया तिथि मानी जाती है इसलिए आज 09 अप्रैल को घटस्थापना है। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन यानी आज प्रतिपदा तिथि पर सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग बन रहा है। इस दिन सुबह 07 बजकर 32 मिनट से अमृत और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। ये दोनों योग शाम 05:06 मिनट तक रहेंगे।

घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

घटस्थापना मुहूर्त- सुबह 6 बजकर 02 मिनट से सुबह 10 बजकर 16 मिनट तकअवधि- 4 घंटे 14 मिनट घटस्थापना अभिजीत मुहूर्त – सुबह 11 बजकर 57 मिनट से दोपहर 12 बजकर 48 मिनट तक।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...