एएफटी बार की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किए गए अध्यक्ष डी०एस०तिवारी

0 93

लखनऊ–सेना कोर्ट स्थित एएफटी बार एसोसियेशन में जारी विवाद ने उस समय नया मोड़ ले लिया जब बार के अध्यक्ष डी०एस० तिवारी को बार की प्रबंधकारिणी समिति की मासिक बैठक में ध्वनिमत से पारित प्रस्ताव द्वारा प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया।

बार में जारी घमासान के बीच डी एस तिवारी ने बार के आंतरिक मामलों में बाहरी हस्तक्षेप के लिए अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एच०जी०एस० परिहार को सहमत किया और कार्यकारिणी को छल पूर्वक बगैर मध्यस्थता की बात बताए वहां ले गए। बार के आंतरिक मामलों पर विचार-विमर्श शुरू होते ही बार के सदस्य भडक गए और वहां से उठकर चले आए। बार के सदस्यों में इस विषय का आक्रोश व्याप्त हो गया इसे बार के अपमान के रूप में देखा जाने लगा l

Related News
1 of 448

बार की मासिक मीटिंग में यह मुद्दा प्रमुखता से छाया रहा और सदस्यों ने उनको बार की गरिमा को क्षति पहुंचाने और बार विरोधी गतिविधि में लिप्त होने के मामले में श्री तिवारी को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करके आम सभा के समक्ष भेजने की मांग करने लगे और अंततः कार्यकारिणी मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे श्री राम कृष्ण बाजपेयी ने बीच-बचाव करते हुए मत विभाजन का निर्देश दिया जिसे ध्वनिमत से पारित किया गया।

उसके बाद कार्यवाहक अध्यक्ष की नियुक्ति और डी०एस०तिवारी के बार से निष्कासन के लिए आम के समक्ष भेज दिया गया और मीटिंग में ही आम सभा की आकस्मिक मीटिंग अविलंब बुलाने का प्रस्ताव पास किया गया l खबर लिखने तक आम सभा सचिव द्वारा बुला ली गई है जिसमें इन सभी विषयों पर विचार किया जाएगा l

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...