दहेज की मांग पर जंजीर, अंगूठी सहित 50 हजार लेकर पहुंचा पिता,मंजर देख उड़े होश

0 15

एटा — उत्तर प्रदेश में दहेज हत्याएं रुकने का नाम नही ले रही ताजा मामला एटा में देखने को मिला है। जहाँ दहेज की खातिर एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर उसके शव को कमरे में लटका कर हत्यारे पति,ससुर, और चचिया सास फरार हो गई है। 

वही बताया जाता है कि मृतका के पिता मुन्ना लाल ने थाना जलेसर के नगला वीरी में तीनो बेटियों की एक ही घर मे तीनो भाईयो के लिए शादी की थी। इस पीड़ित पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार इन्हें दान दहेज भी दिया लेकिन वो इन तीनो की शादी में मिले दान दहेज से खुश नही थे उसी को लेकर पति और ससुर और चाची सास अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे जिसमे 1 मोटरसाइकिल, जंजीर, अंगूठी और 50 हजार की नगदी की माँग करने लगे।

Related News
1 of 788

लेकिन मृतका के पिता मुन्ना लाल ने अपनी गरीबी का हवाला देते हुए आगे देने की बात कही थी लेकिन ये दहेज दानव कहा मानने वाले थे इन्होने लगातार मारपीट करना शुरु कर दिया और बड़ी बेटी रत्नेश के साथ रत्नेश से छोटी यानी मझली बहन दोनो अपने पीहर गाँव सिहोरी थानां पिलुआ आ गई लेकिन सबसे छोटी बहन मृतका सुमन ससुराल में ही थी उसने 2 दिन पूर्व अपने भाई टिंकू को फोन किया कि इनकी दहेज की मांग पूरी कर दो जिसमे 1 मोटरसाइकिल, जंजीर, अंगूठी, और 50 हजार हजार की नगदी दे दो नही तो ये लोग मेरी हत्या कर देंगे।

बेचारा पिता, और भाई इधर,उधर व अपनी कुछ जमीन को गिरवी रखकर जंजीर, अंगूठी सहित 50 हजार रुपये लेकर बेटी की ससुराल नगला वीरी पहुँचे ही थे कि उनके पौरो के नीचे जमीन खिसक गई। कियोकि ये दहेज दांनव बने पति, ससुर और चाची सास को तीनो आरोपियों ने गला दबाके हत्याकर कमरे में शव लटका कर  वो फरार हो गए। वही सूचना पर पहुची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

वही पीड़ित पिता ने आरोपी पति, ससुर और चचिया सास पर दहेज की मांग पूरी ना होने पर इन ससुराली जनों आरोपियों के खिलाफ पति सहित 3 के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है। वही येआरोपी पति, ससुर और चचिया सास पर पीड़ित पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। वही जब हमने इस पूरे मामले पर पुलिस के आला धिकारियों से बात करने की कोशिश की तो वो कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से कतराते नजर आए।

 (रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी,एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...