स्लॉटर बैन वाले फैसले पर पीछे हटी केंद्र सरकार,विवादित नोटिफिकेशन ले सकती है वापस

0 13

न्यूज डेस्क–पशु बाजार में मवेशियों की वध के लिए बेचे जाने पर लगी पाबंदी को अब केंद्र सरकार वापस लेने की तैयारी हो रही है. पर्यावरण और वन मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि, पिछले हफ्ते इसके लिए कानून मंत्रालय को पत्र लिखा जा चुका है.

बताया गया है कि सरकार उस नोटिफिकेशन को कुछ वजहों से दोबारा देखने के लिए वापस ले रही है. हालांकि इस प्रक्रिया में कितना समय लगेगा इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.बता दें कि मंत्रालय ने इस अधिसूचना के संबंध में बाकी राज्यों ने भी उनकी राय मांगी थी. केंद्र सरकार की इस अधिसूचना से काफी विवाद हुआ था, उस दौरान गाय के नाम पर हिंसक घटनाएं भी सामने आ रही थीं. माना जा रहा था कि सरकार ने ऐसा अपनी पार्टी की विचारधारा से प्रेरित होकर किया है.

Related News
1 of 1,066

गौरतलब है कि सरकार जानवरों पर होने वाली क्रूरता की रोकथाम के लिए बने (पशुधन बाजार नियमन) नियम में बदलाव करना चाहती थी.केंद्र सरकार ने जो नोटिफिकेशन जारी किया था उममें लिखा था कि अगर कोई शख्स पशु बाजार में मवेशियों का सौदा (खरीदी-बिक्री) करना चाहता है तो उसको लिखित में देना होगा कि उस मवेशी का वध नहीं किया जाएगा बल्कि वह किसानी में काम आएगा.

इस अधिसूचना के बाद केरल, मेघायल, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों ने इसका खुलकर विरोध किया था. किसान भी इसके विरोध में सड़कों पर उतर आए थे.इसके अलावा मई के आखिर में मद्रास हाईकोर्ट ने आदेश जारी कर तमिलनाडु में इस नोटिफिकेशन पर रोक लगा दी थी, फिर जुलाई में सुप्रीम कोर्ट ने इस रोक को पूरे भारत में लागू कर दिया था.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...