सलमान के साथ कंगना रनौत और शहनाज समेत कई सेलिब्रिटियों ने मनाया ईद का जश्न, सामने आई वीडियो,तस्वीरें

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने ईद के मौके पर अपने घर पर बेहद शानदार पार्टी का आयोजन किया।

0 272

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने ईद के मौके पर अपने घर पर बेहद शानदार पार्टी का आयोजन किया। उस पार्टी में बॉलीवुड के जाने माने बड़े सितारे भी शामिल हुए। वहीं कई सितारे ऐसे भी रहे जिन्होंने उस पार्टी में आकर चार चांद लगा दिए। वहीं पार्टी की कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसको फैंस खूब पसंद भी कर रहे हैं।   

कंगना ने अर्पिता की ईद पार्टी में पहुंचकर लगाया चार चांद:  

बता दें कि कंगना ईद पार्टी के लिए बेहद खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक में पहुंची । कंगना ने गाड़ी से उतरते ही फोटोओप के दौरान पैपराजी को काफी सारे पोज दिए। और फ्लाइंग किस भी किया। फिर कंगना ने सभी को ईद मुबारक कहा और ईद विश करने के बाद एक्ट्रेस अर्पिता के घर के अंदर सेलिब्रेशन में पहुंच गईं। वहीँ कंगना के काफी सारी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। इस दौरान कंगना बेहद खुश नजर आ रही हैं।  

https://www.instagram.com/p/CdGsHJTlRQK/

 

अर्पिता कि पार्टी में पहुंचे कियारा और सिद्धार्थ:  

हाल ही में कियारा और सिद्धार्थ अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में बने हुए थे। वहीं इन खबरों के बाद पहली बार दोनों को साथ में स्पॉट किया गया है। दरअसल, जैसे ही कियारा ईद पार्टी में एंट्री कर रही थीं तभी सिद्धार्थ भी वहां पहुंचे। उन्हें देखकर कियारा ने ‘Hi’ कहा जिसका सिद्धार्थ ने भी जवाब दिया। इसके बाद सिद्धार्थ कियारा के साथ पार्टी अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा की ईद पार्टी में चले गए।  

https://www.instagram.com/p/CdGuHOJF5yD/

Related News
1 of 292

सलमान की बहन की ईद पार्टी में पहुंची शहनाज:   

Salman.shehnaaz

सलमान खान के शो बिग बॉस 13 का हिस्सा बनने के बाद से शहनाज की पॉपुलैरिटी में तो जैसे चार चांद लग गया है। शहनाज ने शो बेशक न जीता हो, लेकिन लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहीं। वहीं शहनाज गिल अब एक ऐसी सेलिब्रिटी हैं, जिसे देशभर के लोग खूब प्यार करते हैं। वहीं जब शहनाज गिल अर्पिता खान की ईद पार्टी में पहुंचीं तो उन्होंने जमकर लाइमलाइट बटोरी।  

https://www.instagram.com/p/CdG_ayjFjyV/

 

भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...