छात्रों के साथ भोजन कर सीडीओ ने परखी मिड डे मील की गुणवत्ता

0 67

बहराइच–मुख्य विकास अधिकारी अरविंद चौहान ने बृहस्पतिवार को कैसरगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुण्डासर का औचक निरीक्षण किया।

विद्यालय के निरीक्षण के दौरान चौहान ने विद्यालय परिसर, कक्ष व कक्षों की साफ-सफाई व शिक्षा की गुणवत्ता का जायजा लिया और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। विद्यालय पहुॅचने पर सीडीओ ने पाया कि बच्चों को एमडीएम परोसा जा रहा है। यह देखकर सीडीओ भी बच्चों के साथ कतार में टाट-पट्टी पर बैठ गये और बच्चों के साथ ही मध्यान्ह भोजन दाल-चावल ग्रहण किया। एमडीएम की गुणवत्ता संतोषजनक पायी गयी परन्तु मीनू के अनुसार सब्ज़ी रोटी न बनाये जाने पर सीडीओ निर्देश दिया कि मीनू के अनुसार एमडीएम बनाया जाय।

Related News
1 of 987

इसके उपरान्त सीडीओ चौहान ने एएनएम सेण्टर नकौड़ा व महोली का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एएनएम सेन्टर बन्द पाये जाने पर बीडीओ कैसरगंज द्वारा एएनएम से मोबाइल पर सम्पर्क करने पर ज्ञात हुआ कि वह क्षेत्र के भ्रमण पर है।

बीडीओ ने जानकारी दी कि इस सेन्टर पर लोगों को संस्थागत प्रसव की सुविधा प्रदान की जा रही है। सेन्टर पर सीसीटीवी व साईन बोर्ड स्थापित न होने पर बीडीओ को निर्देशित किया गया कि कार्यदायी संस्था व सीएमओ से समन्वय कर सीसीटीवी कैमरा एवं पक्की रोड के किनारे साइन बोर्ड स्थापित करा दें। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि एएनएम सेन्टर के बगल स्थित पंचायत भवन में कायाकल्प का कार्य कराया गया है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...