CBSE: दसवीं का परिणाम घोषित,यूपी की दो बेटियों समेत चार छात्र संयुक्त रूप से टॉपर 

0 17

न्यूज डेस्क — केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को 10वीं का परिणाम घोषित कर द‍िया है। इसमें 86.7 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। जिसमे यूपी की दो शामली की नंदिनी गर्ग,बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल, दिल्ली के छात्र प्रखर मित्तल, कोच्चि की श्रीलक्षमी ने 500 में 499 अंक लाकर टॉप किया है। 

तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्‍यादा 99.60 स्‍टूडें पास हुए हैं। इसके बाद चेन्‍नई (97.37 फीसदी) और अजमेर (91.86 फीसदी) का नंबर है. सीबीएसई 10वीं में 88.67 फीसदी लड़कियां और 85.32 फीसदी लड़के पास हुए हैं।

Related News
1 of 1,068

बता दें कि सीबीएसई ने इस साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 5 मार्च 2018 से शुरू की थीं। इसी साल 8 साल बाद 10वीं के छात्रों को अनिवार्य रूप से बोर्ड परीक्षाओं में शामिल किया गया था। इस साल 16.38 लाख स्टूडेंट्स ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा दी थी। इसमें से 9,67,325 लाख पुरुष कैंडिडेट और 6,71,103 महिला कैंडिडेट ने परीक्षा दी थी। देशभर के 4453 सेंटर्स में ये परीक्षा आयोजित हुई थी।

मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय में स्कूली शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने सीबीएसई 10वीं के परीक्षा परिणाम को लेकर शनिवार को ही ट्वीट कर दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगले दो दिनों के दौरान 10वीं के परिणामों की तारीख बता दी जाएगी। सोमवार को अनिल स्वरूप ने खुद ट्वीट कर परिणाम मंगलवार शाम चार बजे जारी किए जाने का एलान किया था।

विद्यार्थी अपना रिजल्ट CBSE बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट* cbse.nic.in* पर जाकर लॉगइन करें। इसके बाद होम पेज पर CBSE 10th Result 2018 वाले लिंक पर क्लिक करे। अपना रोल नंबर डालें और रिजल्ट को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...