CBSE बोर्ड : व्हाट्सएप पर 5 से 35 हजार में बिका था प्रश्नपत्र
नई दिल्ली–सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के पेपर लीक होने के मामले में दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है। अभी तक की मिली जानकारी के मुताबिक इस पेपर को व्हाट्सएप पर लीक किया गया।
जिस शख्स ने सबसे पहले इस पेपर को खरीदा उसने इसके लिए 35 हजार रुपये चुकाए जिसके बाद उसे व्हाट्सएप पर पेपर भेजे गए। 35 हजार रुपये में पेपर खरीदने के बाद इस शख्स ने आगे दस-दस हजार रुपये लेकर इस पेपर को 5 छात्रों को बेचा। फिर इन छात्रों ने और छात्रों को इस पेपर को 5-5 हजार रुपये में बेचा और फिर इन छात्रों ने इस पेपर को आगे 1-1 हजार रुपये में बेचा। व्हाट्सएप पर पेपर बेचे जाने की ये चेन इतनी लंबी है कि दिल्ली पुलिस को इसके जरिए मुख्य आरोपी तक पहुंचने में काफी समय लग सकता है।
CBSE बोर्ड : 10 वीं, 12 वीं की दोबारा होगी परीक्षा
इस बीच दिल्ली पुलिस ने एक विक्की नाम के शख्स को हिरासत में लिया है। आरोपी विक्की दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में कोचिंग चलाता है। हालांकि पुलिस पूछताछ में विक्की ने बताया कि उसे ये पेपर एक छात्र के जरिए मिला। वहीं विक्की के समर्थन में काफी ज्यादा संख्या में छात्र और परिजनों ने पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन किया और उसे निर्दोष बताते हुए छोड़े जाने की मांग की है। इसके अलावा पुलिस एक महिला से भी पूछताछ की तैयारी कर रही है। यह महिला लाजपत नगर में खुद का कोचिंग सेंटर चलती है। जिस व्हाट्स एप ग्रुप से पेपर लीक हुए थे यह महिला उस ग्रुप की एडमिन है। पुलिस इस मामले में अब तक 25 लोगों से पूछताछ कर चुकी है, यह संख्या बढ़ भी सकती है।