CBSE ने जारी की 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख
नई दिल्ली– सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी है। सीबीएसई ने मार्किंग स्कीम भी जारी की है। इसके अलावा छात्र वेबसाइट पर जाकर सैंपल पेपर और स्टडी मैटिरियल भी देख सकते हैं। 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू हो रही हैं।
16 जनवरी से सीबीएसई से एफिलिएटेड सभी स्कूलों को प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन कराना होगा। स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि इनके मार्क्स 25 फरवरी तक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएं। थियोरी परीक्षाओं की तारीख भी जल्द ही जारी किए जाएंगे। कहा जा रहा है कि बोर्ड परीक्षाओं की तारीख जनवरी के पहले हफ्ते में जारी हो सकती हैं।