जेल में बंद विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से पूछताछ करने पहुंची CBI
सीतापुर — यूपी के चर्चित उन्नाव रेप कांड में नाबालिग की रायबरेली में हुए हादसे के मामले में जांच कर रही सीबीआइ की टीम ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद पड़ताल तेज कर दी है।
दुष्कर्म के साथ ही दुष्कर्म पीड़िता की दुर्घटना की जांच कर रही सीबीआइ की टीमों ने आज लखनऊ के ट्रामा सेंटर के साथ ही सीतापुर जेल तथा उन्नाव के माखी गांव में पड़ताल की। बता दें कि सीबीआई को 15 दिन में कोर्ट को रिपोर्ट देनी है।
वहीं जांच के सिलसिले में शनिवार को सीतापुर जेल पहुंची सीबीआई टीम को वहां खलबली मच गई। बता दें इस जेल में उन्नाव में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर बंद है।
दरअसल सीबीआइ टीम यहां पर रायबरेली में सड़क दुर्घटना में नामजद विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से पूछताछ के लिए आई है। संभावना यह भी है कि सीबीआइ टीम उन्नाव के माखी दुष्कर्म कांड के आरोपित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को लेकर साथ ही जाएगी। इस संबंध में कोई भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं था। सीबीआई टीम में चार अफसर मौजूद हैं। टीम आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से पूछताछ कर रही है। इस दौरान सीतापुर के जेल अधीक्षक को सीबीआई टीम ने परिसर से बाहर कर दिया।
इससे पहले सीबीआई टीम ने आज किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में पीड़िता के परिवार के लोगों से पूछताछ की। सीबीआई की एक महिला अधिकारी भी दुष्कर्म पीड़िता की तबीयत के बारे में जानकारी लेने सीसीयू वार्ड में भी गई। यहां पर भी पड़ताल की गई।
गौरतलब है कि उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के जानलेवा एक्सीडेंट की गुत्थी सुलझाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) की टीम लखनऊ के ट्रामा सेंटर पहुंची। जहां पीड़िता और उसके वकील भर्ती है। सीबीआई की टीम पीड़ित परिवार वालों से भी मिली। इसके अलावा लखनऊ से सीबीआइ की तीन सदस्यीय टीम दुष्कर्म कांड की रिपोर्ट लेने उन्नाव के माखी थाना पहुंची। टीम ने यहां पर माखी गांव में पीड़िता तथा वकील के घर की सुरक्षा का भी जायजा लिया है।