पीएनबी घोटाले में सीबीअाई के हाथ लगी बड़ी सफलता, तीन अधिकारी गिरफ्तार

0 13

न्यूज डेस्क — पंजाब नेशनल बैंक के महाघोटाले की जांच कर रही सीबीआई की टीम को आज बड़ी सफलता मिली। टीम ने फर्जी एलअाेयू जारी कराने वाले पीएनबी के तीन बैंक अफसरों को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने बैंक में ही डिप्टी मैनेजर रहे गोकुलनाथ शेट्टी, मनोज खराट के अलावा एक और अधिकारी को गिरफ्तार किया है।

Related News
1 of 1,065

बता दें कि इन तीनों अधिकारियों  को आज सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं इस फर्जीवाड़े पर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस आमने-सामने हैं। दोनों राष्ट्रीय दल एक-दूसरे के कार्यकाल में इस घोटाले के जन्म के दावे कर रहे हैं। वहीं, इस बीच ये जानकारी सामने आ रही है कि 11,400 करोड़ रुपये के इस महाघोटाले के ज्यादातर साख पत्र यानी लेटर ऑफ अंडरस्टैंडिंग (LoUs) 2017-18 के दौरान जारी किए गए या उन्हें रिन्यू किया गया।

इस संबंध में गुरुवार को एक और एफआईआर दर्ज की गई है। जिसके तहत घोटाले के मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी और नीरव मोदी ने अपनी तीन कंपनियों के जरिए पंजाब नेशनल बैंक से 4,886.72 करोड़ रुपये हासिल किए। बैंक से ये रकम 143 एलओयू के जरिए हासिल की गई थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...