प्रयागराज के डीआरएम आफिस से गिरफ्तार इंजीनियरों के घर CBI का छापा

0 19

लखनऊ--ठेकेदार से 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार दोनों रेल इंजीनियरों के घर व आफिस में भी सीबीआई ने छापा मारा। टीम के सदस्यों ने रिश्वतखोरी के मामले में सिगनल एवं टेलीकॉम के दो सीनियर अफसरों से पूछताछ की। 

Related News
1 of 1,456

बताया जा रहा है कि सीबीआई को खबर मिली थी कि डीआरएम ऑफिस में तैनात सीनियर डीएसटीई नीरज पुरी गोस्वामी और डीएसटीई पीके सिंह ने रेलवे के एक ठेकेदार से क्रमश: छह और चार लाख रुपये रिश्वत मांगी है। चर्चा इस बात की है कि ठेकेदार ने ही सीबीआई को इसकी खबर दी। सूचना पाकर सीबीआई की टीम डीआरएम ऑफिस पहुंची। सूत्रों की माने तो सीबीआई ने दोनों अफसरों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा भी।

सीबीआई ने छापा मारने से पहले सिर्फ डीआरएम को ही इसकी जानकारी दी। इस दौरान दोनों अफसरों के कक्ष में रखी तमाम फाइलें एवं अन्य दस्तावेज भी खंगाले गए। डीआरएम ऑफिस के द्वितीय तल पर स्थित दोनों अफसरों के कक्ष के पास अन्य कर्मचारियों को भी नहीं आने दिया गया। हालांकि रात के वक्त प्रथम तल में सिर्फ कंट्रोल के ही कर्मचारी ड्यूटी पर थे। देर रात तक वहां दोनों अफसरों से पूछताछ जारी रही। इस बारे में उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ गौरव कृष्ण बंसल से पूछा गया तो उन्होंने सीबीआई छापे की बात तो कबूूली, लेकिन इसकी वजह से अनभिज्ञता जाहिर की। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...