हाथरस कांडः CBI ने दाखिल की चार्जशीट, चोरों पर रेप व हत्या का आरोप
उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित हाथरस कांड में CBI ने शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल कर दी है। हाथरस कोर्ट में CBI द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट में सभी चारों आरोपियों पर छेड़छाड़ा,रेप और हत्या का आरोप है।
मुख्य आरोपी संदीप समेत सभी आरोपी CBI की चार्जशीट में शामिल हैं और गैंगरेप एससी-एसटी एक्ट की धारा लगाई गई है। दरअसल अपनी रिपोर्ट में CBI ने माना है कि हाथरस में लड़की के साथ गैंगरेप हुआ था।
ये भी पढ़ें..चौकाने वाला खुलासाः लॉकडाउन में पति बने आफत, सेक्स से परेशान महिलाओं ने बयां किया दर्द…
पीड़िता के आखिरी बयान के आधार दाखिल हुई चार्जशीट
सीबीआई ने पीड़िता के आखिरी बयान को आधार बनाकर चार्जशीट दाखिल की गई है। जिसमें रामू, रवि, संदीप, लव कुश इन चार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई है। पीड़िता का 22 तारीख का आखिरी बयान उसे आधार बनाकर सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की और निर्णय कोर्ट के ऊपर छोड़ा है।
बता दें कि हाथरस कांड के आरोपियों के पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट मिलते ही सीबीआई ने चार्जशीट तैयार कर ली थी। पॉलीग्राफ़ टेस्ट, मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल को जांच एजेंसी ने चार्जशीट का मुख्य आधार बनाया है। अब 27 जनवरी को हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेगी।
अगली सुनवाई 27 जनवरी को
गौरतलब है कि हाथरस कांड पर चंदपा थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी, इस मामले की जांच सीबीआई की गाजियाबाद यूनिट को दी गई थी। जबकि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में हाथरस कांड पर हो रही सुनवाई बुधवार को पूरी हो गई है।
इससे पहले हाथरस मामले पर सीबीआई गुरुवार को हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाख़िल नहीं कर पाई थी। इस मामले की अगली सुनवाई 27 जनवरी 2021 तय की गई है।
ये भी पढ़ें..तीन मासूम बच्चों की निर्मम हत्या, SHO समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )