गौशाला से निकल हाइवे पर पहुंचे मवेशी, वाहन ने रौंदा, आठ की मौत
बहराइच–बौद्ध परिपथ पर धरसवां गांव की गौशाला से बुधवार की रात कुछ मवेशी निकलकर हाईवे पर आ गए। अज्ञात वाहन की ठोकर से आठ मवेशियों की मौके पर मौत हो गई। जिसमें चार गाय व चार बछड़े शामिल थे।
प्रशासन की ओर से कराए गए पोस्टमार्टम में मवेशियों की सड़क हादसे में मौत की पुष्टि हुई है। जिसके बाद ग्राम प्रधान व अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। दो दिन पूर्व ही पशु चिकित्सा विभाग की ओर से गांव के 92 मवेशियों को टैग लगाया गया था। मरने वाले में चार गाय को टैग लगा हुआ मिला है। गौशाला के मवेशी हाईवे पर कैसे पहुंचे, इस मामले की जांच प्रशासन कर रहा है।
कोतवाली देहात अंतर्गत बहराइच-गोंडा मार्ग पर धरसवां गांव में गौशाला स्थित है। गौशाला में काफी संख्या में मवेशी रखे गए हैं। मवेशियों के चारा-पानी से लेकर अन्य व्यवस्थाएं गौशाला में उपलब्ध हैं। ग्राम प्रधान गौशाला का संरक्षक होता है। बुधवार की रात अचानक गौशाला की बाड़ से कई मवेशी निकलकर बौद्ध परिपथ पर आ गए। बलरामपुर-बहराइच हाईवे पर गुजर रहे एक अज्ञात भारी वाहन ने मवेशियों को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही चार गाय और चार बछड़ों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम सदर कीर्तिप्रकाश भारती, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बलवंत सिंह, बीडीओ सुशील कुमार, देहात कोतवाल एके सिंह मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया।
सीवीओ डॉ. बलवंत सिंह ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। सीवीओ ने बताया कि मौके पर पशु चिकित्सकों की टीम लगाकर पोस्टमार्टम कराया गया। जिसमें पशुओं की मौत सड़क हादसे में होने की पुष्टि हुई है। पंचायत सचिव की तहरीर पर कोतवाली देहात में ग्राम प्रधान व अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)