विनोद तावड़े ने खड़गे-राहुल को भेजा 100 करोड़ का लीगल नोटिस, कहा- माफी मांगें नहीं तो…
Cash For Vote Case : महाराष्ट्र चुनाव से पहले हुए कैश कांड पर भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने शुक्रवार को कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को 100 करोड़ का मानहानि का नोटिस भेजा है। तावड़े ने कहा कि इन नेताओं ने भाजपा और मुझे बदनाम करने के लिए 5 करोड़ रुपये बांटने के झूठे आरोप लगाए। लीगल नोटिस में तावड़े ने कहा है कि मेरे खिलाफ लगाए गए आरोपों का सबूत दें या फिर आप तीनों माफी मांगें।
भाजपा महासचिव ने कहा कि मैं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के साथ इन नेताओं (मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ) को नोटिस भेज रहा हूं, ये लोग जनता के बीच मुझसे माफी मांगें या फिर अदालती कार्रवाई का सामना करें। तावड़े के मुताबिक, माफी नहीं मांगने पर कोर्ट में मानहानि का केस किया जाएगा। यह मानहानि नोटिस 100 करोड़ रुपए का है।
Cash For Vote Case : ये है पूरा मामला
बता दें कि महाराष्ट्र में मतदान से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) ने तावड़े पर 5 करोड़ रुपए बांटने का आरोप लगाया था। बीवीए अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर और उनके बेटे क्षितिज विरार के एक होटल में पहुंचे थे। यहां तावड़े नालासोपारा से भाजपा उम्मीदवार राजन नाइक और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। बीवीए ने आरोप लगाया कि तावड़े 5 करोड़ रुपये लेकर होटल पहुंचे थे और यहां मतदाताओं को पैसे बांटे जा रहे थे। हंगामे के बाद चुनाव आयोग ने एफआईआर दर्ज की, जिसमें आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया।
पीएम मोदी से राहुल-खड़गे ने किए थे सवाल
मामला सामने आने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी से सवाल किया था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था- मोदी जी, ये 5 करोड़ किसके SAFE से आए? खड़गे ने अपनी पोस्ट में कहा था कि 5 करोड़ रुपये बांटने वाले भाजपा नेताओं पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है? जबकि कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पूरे मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।
वहीं भाजपा नेता तावड़े ने राहुल की पोस्ट का जवाब दिया था। भाजपा नेता तावड़े ने कहा कि मैं पिछले 40 सालों से राजनीति में हूं और मैंने ऐसा कभी नहीं किया। कांग्रेस नेता मीडिया और लोगों से झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा था कि आप नालासोपारा आइए, होटल की सीसीटीवी फुटेज देखिए। वहां हुई चुनाव आयोग की पूरी कार्यवाही देखिए. साबित कीजिए कि पैसे कैसे आए।
ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)