रास्ते के विवाद में वृद्ध को ईट से कूट-कूट कर मौत के घाट उतारा

0 17

बलिया– उत्तर प्रदेश सरकार भले ही भयमुक्त समाज का दावा करे लेकिन ऐसा कही दिखता नही है। प्रदेश में आये दिन हत्या, बलात्कार, लूट के मामले देखने को मिलते रहते है। अगर बात करे बलिया की तो यहा दिल दहला देने वाली घटनाये सामने आना आम है ।

Related News
1 of 791

सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जीराबस्ती गांव के नोनिया छपरा में दिनदहाड़े रास्ते के मामूली विवाद में 70 वर्षीय व्यक्ति की डंडे व ईटो से कूट – कूट कर हत्या कर दी गई और आस- पास के लोग मूक दर्शक बने रहे । सुखपुरा थाना क्षेत्र के नोनिया छपरा की इस घटना से लोगो में एक बार फिर दहशत का माहौल उत्प्न हो गया । बलिया पुलिस कि बात करे तो इस विवाद में एक दिन पहले सुलह समझौते करायी पर  इस कदर कि अगले ही दिन एक व्यक्ति कि हत्या हो गई और सभी लोग देखते रहे ।

रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी , बलिया 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...