इंजेक्शन लगाते ही महिला की मौत मामले में वार्ड ब्वाय निलंबित
बहराइच– जिला अस्पताल में बुधवार को इंजेक्शन लगाते ही एक महिला की मौत हो गई। परिवारीजनों गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया था। सीएमएस की जांच में लापरवाही उजागर होने पर वार्डब्वॉय को निलंबित कर दिया गया है।
जबकि स्टाफ नर्स की बर्खास्तगी के लिए शासन को पत्र लिखा गया है। वार्ड भी बदल दिया गया है। हरदी थाना अंतर्गत तिवारीपुरवा गांव निवासी रानी (60) पत्नी रामकुमार द्विवेदी को सीने में दर्द के कारण जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। यहां पर डॉ. आरएस बरनवाल ने इलाज शुरू किया। प्राथमिक उपचार के बाद महिला को वार्ड नंबर तीन में भेज दिया गया। रानी के परिवारीजनों का आरोप है कि वार्डब्वॉय रहमान ने गलत इंजेक्शन लगा दिया। जिससे महिला की मौत हो गई। सभी ने हंगामा शुरू कर दिया। चिकित्सकों की सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर शांत किया गया। लेकिन पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर नहीं दी। जिससे शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया।
जिला अस्पताल में इंजेक्शन लगाते ही महिला की मौत, हुआ हंगामा
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमएस डॉ. डीके सिंह ने जांच शुरू कराई तो लापरवाही का मामला सामने आया। सीएमएस डॉ.डीके सिंह ने बताया कि इलाज में लापरवाही का मामला सामने आने पर वार्डब्वॉय रहमान को निलंबित कर दिया गया है। स्टाफ नर्स की बर्खास्ती के लिए निदेशक को पत्र लिखा गया है।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच )