जिला कारागार में बंदी की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

0 19

बहराइच–जेल में कैदियों की मौत के मामले तो कभी-कभार प्रकाश में आते रहते है लेकिन उत्तर-प्रदेश का बहराइच जेल लगता है कि भुतहा हो गया है क्योंकि इस जेल में एक वर्ष में 7 कैदियों की मौत हो चुकी है। 

Related News
1 of 1,456

ताज़ा मामला एक 35 वर्षीय युवक का है जो एक दम स्वस्थ्य था उसके कोई बीमारी नहीं थी, उसकी रात को अचानक मौत हो गयी  मृतक के परिजनों का आरोप है । की जेल के कर्मचारियों द्वारा उसकी हत्या कर दी गई क्योंकि वह नियमित रूप से जेल में सुविधा शुल्क नहीं दे पाता था, परिजनों ने मजिस्ट्रेट जाँच की  माँग की है, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डी के सिंह का कहना है कि जब वह अस्पताल लाया गया तो वह मरा हुआ था।

विशेश्वर गंज इलाके के गांगू देवर का रहने वाला राजू गैर इरादतन हत्या के मामले में मई 2017 से सज़ा काट रहा था, उसको दस साल की सज़ा हुई थी, गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले राजू के परिजनों ने बताया कि जेल में वह नियमित पैसे नहीं दे पाता था इसलिए जेल कर्मचारियों ने उसकी हत्या करवा दी। जेल प्रशासन पर इतने गम्भीर आरोप लगने के बावजूद जेल अधीक्षक टी एन त्रिपाठी मीडिया से बात करने से कतरा रहे हैं । 

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...