लखनऊः लापरवाही के मामले में इंस्पेक्टर साहब हुए लाइन हाजिर
लखनऊ–राजधानी में कमिश्नरी सिस्टम आने के बाद कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर पुलिस पर काफी दबाव है। कमिश्नर सुजीत पांडे ने कहा भी था कि सरकार ने जो भरोसा जताया है उस पर पुलिस खरी उतरेगी। लेकिन नए सिस्टम के बावजूद पुलिस के रवैया में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला।
यही वजह है कि कमिश्नर सुजीत पांडे ने महानगर प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया है। दरअसल, प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह को उनकी लेटलतीफी भारी पड़ी है। महानगर क्षेत्र में कुछ शोहदे एक युवती से छेड़खानी कर रहे थे।
पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन बावजूद इसके पुलिस 20 मिनट देरी से पहुंची। कमिश्नर सुजीत पांडे का कहना है कि प्रभारी निरीक्षक की ये लापरवाही माफ करने लायक नहीं है। यही वजह है कि उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है।